लखनऊ। कुंभ में लगाये जा रहे केजीएमयू के चिकित्सा शिविर में कुछ विशेष विभाग भी शामिल होने जा रहे है। इसके अलावा टेली मेडिसिन से विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श व इलाज कराया जा सकेगा। यही नहीं जांच के लिए पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड मशीन भी लगायी जा रही है। केजीएमयू ने कुंभ मेला चिकित्सा शिविर प्रभारी डा. संदीप तिवारी को बनाया है। डा. तिवारी ने बताया कि चिकित्सा शिविर नहीं पूरा अस्पताल बन जाएगा। वहां पर मरीजों के उच्चस्तरीय इलाज के लिए केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने विशेष विभागों के डाक्टरों को पहुंचने का निर्देश दिया है।
मरीजों के सभी तरह से इलाज की व्यवस्था की जा रही है। इनमें न्यूरोलॉजी, रेडियोलॉजी, रेस्पटरी मेडिसिन विभाग भी शामिल की जा रहे है। इनमें डाक्टर वहां पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ब्लड जांच के लिए पैथालॉजी भी बनायी जा रही है। यहीं नहीं मरीजों की तत्काल जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन भी लगायी जा रही है। वहां पर ओपीडी के अलावा इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा भी मौजूद रहेगी। इन सब के अलावा टेली मेडिसिन चिकित्सा सुविधा भी मरीजों को दी जा रही है। इनमें खास तौर लारी कार्डियोलॉजी विभाग के अलावा अन्य विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर भी ऑनलाइन मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देंगे। उन्हें दवा भी दी जा सकेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.