टेंडर गड़बड़ी प्रकरण स्वास्थ्य मंत्री सख्त

0
541

लखनऊ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड में करोड़ों रुपए के उपकरण की सप्लाई एकल टेंडर से चहेती कंपनी को दिए जाने को लेकर प्रकरण को संज्ञान में लेकर अधिकारियों से जानकारी तलब की है। स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को ड्रग कारपोरेशन की निदेशक से मामले की रिपोर्ट तलब करने के साथ ही पूर्व में हुए अन्य टेंडर प्रक्रिया का रिकार्ड भी निदेशक से मांगा है। इससे ड्रग कारपोरेशन के जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है।

Advertisement

34 जिला अस्पतालों में शुरू होने जा रही मदर एंड चाइल्ड हेल्थ विंग के लिए 500 मल्टी पैरा मॉनिटर विद सीएनएस की खरीद की जानी थी। इसके लिए करीब 15 करोड़ रुपये का बजट भी दिया गया था। आरोप लगा है कि कॉर्पोरेशन ने उपकरणों की खरीद के लिए चार बार टेंडर कराये। इसमें बड़़ी कंपनियों ने भी भाग लेने के बाद भी हर बार टेक्निकल कमियां निकाल बड़ी कंपनियों को बाहर कर दिया। जिम्मेदारी अधिकारियों ने पांचवीं बार अपनी खास फर्म को चुपचाप अकेले ही टेंडर में शामिल कराया आैर आनन-फानन में उसे फ ाइनल कर दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने इन आरोपों की जानकारी मिलने के बाद कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रकरण को गंभीरता से लिया है। उन्होंने निदेशक ड्रग कारपोरेशन से टेंडर प्रक्रिया की सभी फाइलें तलब कर ली है। यही नहीं पिछली बार दवाओं तथा अन्य उपकरणों की टेंडर प्रक्रिया का रिकार्ड मांगा है। बताते है कि अगर पारदर्शिता बरतते हुए प्रक रण की जांच की गयी तो कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कई जिम्मेदारी अदिकारियों पर गाज गिर सकती है। सभी जानकारी मांगे जाने पर कारपोरेशन में हड़कंप मचा हुआ। टेंडर प्रक्रिया के फाइलें मांगी गई है। जांच में गड़बड़ी मिली तो उसे निरस्त कराने संग ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहर बुखार डेंगू नहीं होता
Next articleब्रेस्ट सर्जरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष बने पीजीआई के डा. गौरव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here