थाईलैंड से आई युवती की कोरोना से मौत

0
785

 

Advertisement

लखनऊ । थाईलैंड से आई लखनऊ आई एक युवती को कोरोना संक्रमण होने पर गोमती नगर स्थित डा .राम मनोहर लोहिया संस्थान में कराया गया। कोरोना संक्रमण से 28 अप्रैल को हुई भर्ती थाईलैंड निवासी मिस पियाथीडा विचापोर्नस्कुल का तीन मई को इलाज के दौरान निधन हो गया।
छानबीन में सामने आया कि युवती दिल्ली से लखनऊ आई थी और तबीयत खराब होने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती हुई थी। विदेशी युवती की मौत होने पर गोमती नगर के विभूति खंड पुलिस ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद थाईलैंड एंबेसी को सूचित किया गया। बताया जाता है कि लिखा पढ़ी पूरी करने के बाद विभूतिखंड पुलिस ने थाईलैंड एंबेसी की अनुमति पर पांच मई को शव का अंतिम संस्कार कराया दिया । इसके बाद छानबीन में पता चला कि रकाबगंज निवासी एक युवक ने युवती के अस्पताल में भर्ती होने पर उसकी देखरेख कर रहा था। विभूतिखंड पुलिस का दावा है कि युवती के गाइड सलमान के सामने थाईलैंड एम्बेसी से अनुमति लेकर उसका दाह संस्कार करवाया। नियम केेेे अनुसार  कोई विदेशी अगर किसी होटल में ठहरता है तो इसकी जानकारी होटल प्रशासन को संबंधित थाने में देनी होती है। हालांकि इस मामले में ऐसा नहीं किया गया। खास बात यह है कि युवती कहाँ ठहरी है इसका पूरा ब्यौरा भी अस्पताल के रजिस्टर में दर्ज नहीं कराया गया, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जाता है  कि 28 अप्रैल को युवती अस्पताल में भर्ती हुई थी। युवक ने युवती को परेशानी में देखकर उन्हों उसकी मदद की थी। युवती की तबीयत बिगडऩे पर युुुवक गाइड ने थाईलैंड एम्बेसी को सूचित किया था। तब थाईलैंड एम्बेसी ने युवती को वापस ले जाने की बात की थी। हालांकि ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उसे थाईलैंड नहीं ले जाया जा सका था। इस बीच तीन मई को युवती ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है वीडियो कॉल पर युवती के घरवालों ने पूजा पाठ की थी, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया था। छानबीन में पता चला कि युवती के पास वीजा है, जो 19 मार्च 2021 से नौ जून 2021 तक के लिए मान्य है। युवती मार्च में थाईलैंड से भारत आई थी।

Previous articleसभी लोगों में नहीं बन पा रही मानक के अनुसार एंटीबॉडी
Next articleकोविड ड्यूटी में कोरोना संक्रमण से मौत होने पर 50 लाख अनुग्रह राशि देने का निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here