लखनऊ। बढ़ती ठंड से दिल के मरीजों की दिक्कतें बढ़ने लगी है। हार्ट अटैक, वाल्व , हाई ब्लड प्रेशर के मरीज अस्पतालों की इमरजेंसी में लगातार बढ़ रहे है। केजीएमयू, डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की कार्डियक इमरजेंसी में कार्डियक दिक्कतें के दो से तीन गुना मरीज बढ़ गये है। अगर देखा जाए तो कि कार्डियक इमरजेंसी में पहुंचते – पहुंचते दो से तीन कार्डियक मरीज मर रहे है।
केजीएमयू की लॉरी कार्डियोलॉजी की इमरमेंसी में फुल है। हार्ट के मरीज सबसे ज्यादा यहीं पर आते है। यहां पर आने कार्डियक मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिन की अपेक्षा रात में कार्डियक मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है। इसके लिए डाक्टरों ने विशेष तैयारी की है कि कार्डियक मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न हो। डा. अक्षय प्रधान बताते है, इमरजेंसी में आने वाले कार्डियक मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इमरजेंसी में मरीजों के भर्ती करना मुश्किल हो जाता है, फिर भी किसी गंभीर को दिक्कत न हो। इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इमरजेंसी के अलावा ओपीडी में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
लॉरीकार्डियोलॉजी हालांकि इमरजेंसी में हार्ट अटैक से मौत का आंकड़ा नहीं रखता है फिर भी यहां पर एक दो हार्ट अटैक मरीज मृत आ ही जाते है। जिन्हें लाने देर हो गयी हो। इसी प्रकार गोमती नगर के लोहिया संस्थान के कार्डियक विभाग में हार्ट के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां के कार्डियक विशेषज्ञ डा. भुवन तिवारी बताते है कि पहले पांच, छह मरीज कार्डियक इमरजेंसी के आते थे, जिन्हें हार्ट अटैक या अन्य दिक्कत होती थी, परन्तु अब दस से ज्यादा मरीज आ रहे है। जो कि बढ़ती ठंड के कारण हार्ट अटैक के कारण आ रहे है। वही लोहिया संस्थान प्रशासन कार्डियक इमरजेंसी में लगातार दो से तीन हार्ट अटैक के कारण मृत आ रहे है,जोकि थोड़ी सी चूक के कारण आते आते रास्ते में तत्काल इलाज न मिलने के कारण मर जाते है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.