लखनऊ। मुख्यमंत्री के निर्देशों को धता बताते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज दिन भर रैनबसेरों में ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की। इस लापरवाही से शुक्रवार को दिन में एक बुजुर्ग तीमारदार की मौत रैन बसेरा हो गयी। जांच में बुजुर्ग के पास से झोले में कुछ कपड़े ही मिले है। इस तीमारदार की मौत के बाद जागा केजीएमयू प्रशासन ने आनन-फानन में रैन बसेरों के बाहर अलाव जलाने शुरू कर दिये। इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं ने तीमारदारों को खाना भी बांटना शुरू कर दिया गया।
बताते चले कि बृहस्पतिवार को रात में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर के रैन बसेरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीन पर लेटे व ठंड से ठिठुर रहे तीमारदारों को देख नाराजगी प्रकट की थी। तीमारदारों ने ट्रामा सेंटर में डाक्टरों की उदासीनता व बाहर ला रहे दवाओं व गाज पट्टी की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। इसके बाद कुछ तीमारदारों को कम्बल बांट दिया था। ठंड में मरीजों की देखभाल करने वाले तीमारदार कोल्ड डायरिया, सर्दी जुकाम की चपेट में आ रहे है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज दिन में रैन बसेराओं में लगी पन्नियों को ठीक नही कराया गया। इससे तीमारदार नाराज थे। रायबरेली के शिवम ने बताया कि रात में कुछ तीमारदारों कम्बल बांटा गया था, लेकिन रैन बसेरा की चारों ओर लगी सभी पन्नियों की ठीक नही कराया गया। ऐसे में ठंडी हवा लोगो को न बैठने दे रही थी न ही ठंडी जमीन में पन्नी पर लेटने दे रही थी। तीमारदारों ने बताया कि इस बार ठंड में कोई अलावा नहीं जल रहा है।
गांधी वार्ड, बाल रोग विभाग, यूरोलॉजी विभाग के पास बने रैन बसेरा में कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी। ऐसे में देर शाम को गांधी वार्ड के रैन बसेरा के एक कोने में दुबके लेटे बुजुर्ग की ठंड के कारण तबियत बिगड़ने लगी। स्थानीय तीमारदारों ने बताया कि वह युवक रात से ठंड से परेशान थे। वह आज कहीं गया भी नहीं थे। बुजुर्ग की तबियत बिगड़ने की सूचना जब केजीएमयू प्रशासन को मिली, तो आनन- फानन में मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डा. एस एन शंखवार पहुंचे आैर उसको ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां पर उसकी हालत तेजी बिगड़ती गयी आैर उसकी मौत हो गयी। केजीएमयू के रैन बसेरा में ठंड से किसी तीमारदार की पहली मौत है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने बताया कि शाम को सभी रैन बसेरा ट्रामा सेंटर, गांधी वार्ड, यूरोलॉजी सहित पीआरओ सेल के पास अलाव जला दिया गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.