मुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायल बच्ची का लिया हाल-चाल

0
543

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने बुधवार को कोर्ट परिसर में हुई हत्या के दौरान घायल बच्ची और सिपाही का हालचाल लिया डॉक्टर से बातचीत करने के साथ ही उन्होंने सभी चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क देने का निर्देश दिया, हालांकि पहले से ही बच्ची और सिपाही को निशुल्क इलाज किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

आज सुबह से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रामा सेंटर पहुंचने की सूचना के बाद व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा था। गेट के बाहर लगने वाला अतिक्रमण हटा दिया गया था । धूप में बैठने वाले तीमारदारों को दूर जाकर बैठने की हिदायत दे दी गई थी। लगभग 10:45 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां पर कुलपति और ट्रामा सेंटर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप तिवारी के साथ उन्होंने घायल बच्ची के इलाज की जानकारी लिया और उसकी माता से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बच्ची की माता को आश्वस्त किया की बच्ची का बेहतर इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी । उन्होंने इस दौरान बच्ची को चॉकलेट भी दिया ।

 

 

 

 

 

 

 

इसके बाद उन्होंने कल के घटनाक्रम में घायल सिपाही का हाल चाल ही लिया बताते चलें सिपाही को पैर में गोली लगी है वह ठीक है। मुख्यमंत्री लगभग ट्रामा सेंटर में 10 से 15 मिनट तक रुके और कुलपति को आवश्यक दिशा निर्देश देकर चले गये।

 

 

 

ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप तिवारी ने बताया घायल बच्ची कल काफी गंभीर हालत में थी। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था ,लेकिन डॉक्टरों की मेहनत के बाद उसमें काफी सुधार आया है और हालत स्थिर बनी हुई है। उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया है, लेकिन अभी ऑक्सीजन लगी हुई है । चेस्ट में गोली फंसी हुई है । बच्ची की हालत पूरी तरह स्थिर होने के बाद गोली निकालने पर विचार किया जाएगा।

Previous articleएंटीबाडी टेस्ट के लिए सीरो सर्वे शुरू
Next articleओयो अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन तक १००० जोड़ेगा होटल रूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here