राजधानी में संक्रमण का आंकड़ा 1333

0
628

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। बुधवार को राजधानी में संक्रमण का आंकड़ा 1333 पहुंच गया। इलाज के दौरान छह मरीजों की मौत हो गयी। इसके अलावा कोरोना की जंग जीतने वालो की संख्या 469 रही। अगर स्वास्थ विभाग के आंकड़े के मुताबिक संक्रमण आवासीय में तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें इंदिरा नगर संवेदनशील होती जा रही है। राजधानी में बुधवार को बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल कोरोना संक्रमित हो गये है। इनके एंटीजेन टेस्ट में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल लिया गया। बताया जाता है कि प्रदेश कार्यालय में क्वारन्टीन किए गए। वह कल भाजपा के स्थापन दिवस कार्यक्रम में शामिल थे।
इसके अलावा संजय गांधी पीजीआई की लगभग सात नर्सिंग कर्मियों को प्रतिदिन कोरोना के संक्रमण हो रहा है। इससे नर्सो में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है। बुधवार को भी एम आई सी यू की सिस्टर रंजना को कोरोना का संक्रमित हो गयी। वही सिस्टर रंजना की मांँ को कोरोना से मौत हो गई। उनकी माँ कोरोना होने पर राजधानी कोविड -19 के अस्पताल में भर्ती थी। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। इसके अलावा 25 वर्षीय संजीव चतुर्थ श्रेणी संविदा के पद पर कार्य कर रहा था। उसकी रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगी थी।

Previous articleनगर निगम क्षेत्र में लगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
Next articleहर गरीब तक सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों : सुनील यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here