हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर खेल, जैसी गाड़ी वैसी कीमत !

0
880

 

Advertisement

 

 

लखनऊ: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत को लेकर खेल शुरू हो गया है। नंबर प्लेट एक है और कीमत अनेक। आलम यह है कि जैसी गाड़ी वैसी कीमत। सस्ती गाड़ी है तो कम पैसा और महंगी है तो ज्यादा। ऐसे में परिवहन विभाग और डीलरों के बीच गाड़ी मालिकों को जेब हल्की करनी पड़ रही है। वजह यह कि विभाग हाई सिक्योरिटी नंबर की कीमत का खुलासा नहीं कर रहा है।

यही वजह है कि ऑनलाइन नंबर प्लेट बनवाने की कीमत अलग है। सीधे तौर पर डीलरों के यहां अलग कीमत ली जा रही है। ऐसे में गाड़ी मालिकों को सही कीमत की जानकारी नहीं होने पर डीलर प्वाइंट पर मनमानी पैसा लिया जा रहा है।

350 व 600 रुपये तक हुई थी कीमत

परिवहन विभाग के अधिकारिक सूत्र बताते है कि जिस वक्त हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का टेंडर फाइनल हुआ था। उस वक्त दो तरह के मॉडल के वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाने की दाम तय हुए थे। इनमें दो पहिया के लिए 350 व चार पहिया के लिए 600 रुपये तय था। पर इनसे इतर वसूली की जा रही है।

कीमत का खुलासा करने प्रमुख सचिव को पत्र

एचएसआरपी की कीमत का खुलासा करने की मांग ट्रांसपोर्टरों ने प्रमुख सचिव परिवहन से की है। परिवहन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता व द ट्रक आपरेटर एंड ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन (टोटा) के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने नंबर प्लेट की कीमत तय करते हुए लगवाने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर करने की मांग की है।

ये कीमत ले रहे शोरूम पर

-दो पहिया स्कूटी 400
-दो पहिया बाइक 500
-चार पहिया कार 800
-चार पहिया लग्जरी कार 1000.

Previous articleपांच सदी बाद श्रीराम जन्मभूमि पर साकार होगा भव्य दीपोत्सव का सपना
Next articleकेजीएमयू : डा. डी हिंमाशु एमएस, डा. संदीप ट्रामा सेंटर सीएमएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here