एड्स दिवस पर रैली को डॉ डी हिमांशु ने झंडा दिखाकर किया रवाना

0
936
एड्स दिवस पर रैली को डॉ डी हिमांशु ने झंडा दिखाकर किया रवाना

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर ऐ.आर.टी.प्लस सेंटर , मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया गया। रैली का उदघाटन डॉ.डी.हिमांशु ने झंडा दिखा कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा ये रैली मरीजो के अंदर उनके बढ़ते हुए आत्मविश्वास को दर्शाता है।

Advertisement

डॉ. हिमांशु ने कहा इस रैली में IDU मरीज भाग ले रहे है जो ये दर्शाता है कि ये भी समाज मे समायोजित हो रहे है।
इस रैली में मरीज , डॉक्टर, कर्मचारी, एवम विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली ओएसटी सेंटर से शुरू होकर ट्रामा सेंटर, कुलपति कार्यालय, गांधी वार्ड होते हुए ऐ.आर.टी. सेंटर पहुची।

इसके साथ ही ऐ.आर.टी.सेंटर पर एक जागरूकता कैम्प का भी आयोजन किया गया कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र आतम ने कहा कि आज इस कैम्प में सभी को ये संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने उपचार में सावधानी बरतेंगे एवं नियमित रूप से दवा का सेवन करेंगे, क्योकि ऐ.आर. टी.सेंटर पर रोगियों के उपचार के दौरान देखा गया है कि जो मरीज सही तरह से उपचार करा रहे है। वो स्वस्थ एवम खुशहाल जीवन जी रहे है। कैम्प एवम रैली में शामिल प्रतिभागियों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को उपहार भी दिए गए। इस दौरान एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केजीएमयू की नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया.

इस अवसर पर डॉ. नीतू गुप्ता ने कहा कि एड्स के उपचार में नियमित दवा खाना सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे अच्छा जीवन जीने में मदद मिलती है।इस अवसर पर सिग्नेचर जागरूकता अभियान चलाया गया. के.जी.एम.यू. परिसर में सभी को रेड रिबन लगाया गया। इस अवसर पर डॉ. सुमन गुप्ता, डॉ सौरभ पालीवाल, भास्कर पांडे, पंकज बाजपेई, नीता,मंजू, संदीप जैनेन्द्र, राशि, सीमा, संतोष, कपिल इत्यादि लोगो मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा इसके अलावा एचआईवी के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था जैसे विहान से नजीरअहमद, ममता से नीलम, शरणम से रवि , जितेंद्र,ओ एस टी से श्रद्धा इत्यादि ने मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में भाग लिया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसर्जरी में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए फेलोशिप पाने वाले फर्स्ट इंडियन सर्जन बने डॉक्टर विनोद जैन
Next articleअस्पतालों में कूड़ा अलग अलग रीसायकल होना जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here