लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने युवक के हाथ से कट चुकी कलाई को जटिल सर्जरी कर जोड़ दिया है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर युवक को नयी जिंदगी दी है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक का हाथ जुड़ने के बाद सामान्य लोगों की तरह ही काम कर रहा है।
विभाग प्रमुख डा. विजय कुमार ने बताया कि सीतापुर के उमरिया गांव निवासी राम लखन के बेटे रोहित कुमार (29) पेशे से मजदूर करता है। परिजनों के अनुसार 19 जून को वह मजदूरी कर रहे थे। दोपहर लगभग 12.15 बजे काम के दौरान जेसीवी मशीन का एक भाग अचानक रोहित के दाहिने हाथ पर गिर गया। इस कारण कलाई हाथ से पूरी तरह से कट कर अलग हो गया। वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन रोहित को सीतापुर जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने प्राथकिम इलाज करते हुआ बताया कि हाथ से खून का रिसाव काफी हो चुका था।
डाक्टरों ने परिजनों को मरीज को केजीएमयू ले जाने का परामर्श दिया। परिजन मरीज को लेकर केजीएमयू के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां मरीज को प्लास्टिक एवं रीकन्सट्रक्टिव विभाग के प्रमुख डॉ. विजय कुमार व उनकी टीम ने तत्काल जांच कर जरूरी टेस्ट कराएं। उसके बाद तत्काल सर्जरी करने के लिए सलाह दी। परिजन सर्जरी कराने को राजी हो गए।
सबसे पहले डॉक्टरों ने कटे हुए भाग की क्लीनिक सफाई।
इसके बाद मरीज के हाथ की धमनियों, शिराओं, तंतुओं व नसों को माइक्रोस्कोप की मदद से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें प्रक्रिया में लगभग 10 घंटे का समय लग गया। डॉ. विजय कुमार ने बताया कि मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। कटा हाथ पूरी तरह जुड़ चुका है। उन्हें जरूरी निर्देशों के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया है।
यह हैं ऑपरेशन टीम
प्लास्टिक सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. विजय कुमार, डॉ. संध्या पांडेय, डॉ. किरण सिलवाल, डॉ. काव्या, डॉ. सोनिया, डॉ. मेहवाश व डॉ. गौरव शामिल रहे। एनस्थीसिया विभाग के डॉ. राजेश रमन व उनके रेजीडेंट डॉ. मौजूद रहे।