यहां उपकरण है खराब, मरीज हो रहे रेफर

0
898

लखनऊ। प्रदेश के रेफरल सेंटर कहे जाने वाले बलरामपुर अस्पताल में हड्डी के मेजर सर्जरी नहीं हो पा रही है। यहां पर इमेज इंटेसिव फायर व ट्रेक्सन टेबल भी खराब पड़ी है। इससे इमरजेंसी में आने वाले हड्डी के एक्सीडेंटल मरीजों को रेफर किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि इमेज इंटेसिव फायर उपकरण जल्द ही लगा दिया जाएगा। इससे सर्जरी शुरु हो जाएगी।

Advertisement

हड्डी के मेजर सर्जरी प्लेट डालना या हड्डी में स्क्रू लगाना आदि के मरीजों को अन्य अस्पताल रेफर किया जा रहा है। यहां पर लगभग दो महीने से सर्जरी में प्रयोग होने वाला उपकरण इमेज इंटेसिव फायर व ट्रैक्सन टेबल खराब है। इमेज इंटेसिव फायर उपकरण से सर्जरी करते वक्त हड्डी में प्लेट डालने व स्क्रू लगाने को देखा जाता है। इसके बाद ही लगाया जाता है। इसके साथ ही ट्रैक्सन टेबल पर सर्जरी करने वाले अंग को खींच कर सेट कर दिया जाता है। इसके बाद सर्जरी करने में कोई दिक्कत नहीं हो ती है। इन दोनों उपकरण न होने से मरीज बेहाल है।

बताया जाता है कि इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य महानिदेशालय को दे दी थी। निदेशक डा. ई यू सिद्दीकी ने बताया कि इमेज इंटेसिव फायर उपकरण आ चुका है। बस उसे स्टाल करने की तैयारी चल रही है। लगभग एक दो हफ्ते में मरीजों के आपरेशन शुरु हो जाएगा।

Previous articleओक्वू लाया है भारत में पीढ़ी के लिए स्मार्ट फोन
Next articleतो कैसे पड़े मासूम के शरीर पर चोट के निशान?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here