लखनऊ। लगभग दो महीने पहले बदले गए लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिर बदल गये है। णसन ने शाम को संयुक्त निदेशक स्तर के चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल करते हुए अब तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डा. आर पी सिंह को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) हॉस्पिटल में वरिष्ठ परामर्शदाता प्लास्टिक सर्जरी के पद पर तैनात किया गया है जबकि शामली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर अब लखनऊ के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया। वही डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात डा. आशुतोष कुमार दुबे को अमेठी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है और वर्तमान में अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव को अब बहराइच का सीएमओ बनाया गया है। इसी प्रकार गौतमबुद्ध नगर के 240 संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. वीर बहादुर ढाका को शामली का नया सीएमओ बनाया गया है और गौतम बुद्ध नगर के 240 संयुक्त चिकित्सालय में ही अब तक चिकित्सा अधीक्षक के पद पर कार्यरत डा. रेनू अग्रवाल को वहीं पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजीव कुमार वर्मा को बाराबंकी के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है तथा हमीरपुर के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम कुमार कटियार को सिद्धार्थनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।