उत्तर भारत में पांच से नौ अप्रैल के बीच बारिश की आशंका

0
767
Photo Credit : Enrich Salon

 

Advertisement

 

 

 

न्यूज। भारत के पर्वतीय आैर मैदानी इलाकों में पांच से नौ अप्रैल के बीच बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के दूर-दराज के इलाकों आैर अगले दो दिन के दौरान पूर्वी राजस्थान में गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
इसी तरह, अगले तीन दिनों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ आैर मध्य प्रदेश में सात-नौ अप्रैल के दौरान गर्म हवाएं चल सकती हैं।
विभाग ने कहा कि छह अप्रैल से ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद आैर हिमाचल प्रदेश में पांच-सात अप्रैल के दौरान बूंदाबांदी से लेकर व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है।
इसी तरह, उत्तराखंड में छह-नौ अप्रैल के दौरान बारिश/बर्फबारी की संभावना है।
विभाग के मुताबिक, पांच-सात अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आंधी के साथ ही बिजली चमकने आैर तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। साथ ही इससे जुड़े मैदानी इलाकों में छह-सात अप्रैल के दौरान मौसम के ऐसे ही हालात रहेंगे।
आईएमडी ने कहा कि पांच-सात अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा आैर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।

Previous articleसार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोगों को मंजूरी नहीं
Next articleयूपी में संक्रमण तेज,लखनऊ मे 1133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here