लोहिया अस्तित्व बचाओ मोर्चा की बैठक
लखनऊ। लोहिया अस्तित्व बचाओ मोर्चा की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में कर्मचारियों के एलपीसी नो ड्यूज सर्टिफिकेट जीपीएस एनपीएस पासबुक कर्मचारियों को बोनस नहीं दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया, जबकि मुख्यमंत्री का आदेश था कि दीपावली से पहले सभी को बोनस दे दिया जाए, लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा है।
आधे से अधिक कर्मचारियों को बोनस नहीं मिला। एरियर अभी कर्मचारियों का बाकी है, जिस के संबंध में सदस्यों द्वारा फाइनेंस कंट्रोलर तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात कर जल्दी दिलाने का अनुरोध किया। 46 दिन बीत जाने के बाद भी चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से पत्रावली वित्त नियंत्रक के कार्यालय में नहीं पहुंची जिसके कारण से कर्मचारियों के एलपीसी जीपीएफ जीपीएफ पासबुक नो ड्यू सर्टिफिकेट प्रभार प्रमाण पत्र किसी प्रकार का कोई कागज महानिदेशक को नहीं भेजा, जिसके कारण से कर्मचारियों को वेतन मिलने में परेशानी हो रही है। कर्मचारियों को ना ही अभी तक एलपीसी सहित किसी प्रकार का पर किसी प्रकार की पत्रावली मान्य साले को भेजा गया, जिसके कारण से चार महीने बीतने को गए हैं।
उनको तनख्वाह नहीं मिल पा रही है। यदि संस्थान द्वारा अति शीघ्र इसका निस्तारण नहीं किया जाता है, तो सोलह जनवरी 2023 को सभी प्रतिनियुक्ति पर तैनात कर्मचारी जो कार्यमुक्त किए गए हैं। वह सभी लोहिया संस्थान के निदेशक कार्यालय के सामने आंदोलन की घोषणा करेंगे। बैठक में राजेश श्रीवास्तव मनोज कुमार अवस्थी कमलेश गौतम आशा सिंह कुशवाहा निशा वर्मा देशपांडे अनिल कुमार एसपी उपाध्याय अनिल सिंह रामा सिंह सहित मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे।