पूरे आईपीएल में नहीं होंगे दर्शक : गांगुली

0
805

 

Advertisement

 

 

 

न्यूज। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पिछूले रविवार को आईपीएल का कार्यक्रम जारी करते हुए कहा था कि टूर्नामेंट के बाद के चरण में दर्शकों को प्रवेश देने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली का कहना है कि पूरे आईपीएल में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
गांगुली ने सोमवार को इंडिया टुडे से कहा,'”आईपीएल के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमित देने से इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए संभावित खतरा हो सकता है'”आईपीएल का 14वां सा देश के छह शहरों में खेला जाएगा
हालांकि बीसीसीआई ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेन्नई और अहमदाबाद में खेले गए आखिरी तीन टेस्ट मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन गांगुली का मानना है कि टेस्ट मैच और आईपीएल की मेजबानी में बड़ा अंतर है।
आईपीएल का 13वां सा पिछले साल सितंबर से नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में दर्शकों के बिना खेला गया था। बीसीसीआई को इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी है और वह चाहता है कि आईपीएल बिना किसी परेशानी के साफ-सुथरा गुजर जाए, ताकि विश्व कप की मेजबानी को कोई खतरा न हो। भारत में आयोजित आईपीएल पर क्रिकेट की विश्व संस्था आईसीसी की भी नजरें रहेंगी। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का कार्यक्रम बनाते हुए यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में सभी टीमें केवल तीन बार यात्रा करें।

Previous articleरोहित के साथ राहुल करेंगे ओपनिंग : विराट
Next articleस्वस्थ जीवन शैली, अच्छे खानपान से इस रोग से दूर रहा जा सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here