लखनऊ। शहर में संचालित होने वाले 50 बिस्तरों से ज्यादा वाले अस्पतालों के पंजीकरण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण का गठन किया गया है। यह उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर किया गया है।
दिए गए निर्देशों के अनुसार प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी तथा सचिव के रूप में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नामित किया गया है।
चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी सूचना में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत गठित प्राधिकरण के सुचारु संचालन के लिए 5 सदस्यों को नामित किया गया है ।
इसमें अध्यक्ष जिला अधिकारी तथा संयोजक मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे। उसके अलावा प्राधिकरण में 3 सदस्य होंगे, इन सदस्यों में पहले सदस्य अपर जिलाधिकारी पूर्वी, दूसरे सदस्य अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ तथा तीसरे सदस्य के रूप में अपर पुलिस आयुक्त हजरतगंज लखनऊ को नामित किया गया है। बताया जाता है कि अस्पतालों में होने वाली तोड़फोड़ और डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना में क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत सीधे कार्रवाई की जा सकती है।