लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में लगातार डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल मेडिकल तथा कर्मचारियों में लगातार संक्रमण मिलने के बाद अब नए निर्देश जारी किए हैं । दिए गए नए निर्देश में डॉक्टर व कर्मचारी की एक बार जांच होने पर 15 दिन बाद ही जांच की जाएगी। इसके साथ ही इन सभी का सैंपल कलेक्शन सेंटर अलग कर दिया गया है। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया गया है कि होल्डिंग एरिया के मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए , ताकि उनका इलाज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके और वह संक्रमण ना फैला सकें।
बताते चलें कि केजीएमूय में अब तक लगभग 300 डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल तथा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। लगातार हो रहे डॉक्टर, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा कर्मचारी संक्रमण की आशंका पर हर दूसरे व तीसरे दिन जांच कराने लगे हैं। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन ने कोरोना जांच के संबंध में नई गाइडलाइन तैयार की गई है। इसके तहत डॉक्टर, कर्मचारी 15 दिन में एक बार ही जांच करा सकेंगे। यदि किसी डॉक्टर या अन्य की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है ,तो दोबारा वह 15 दिन बाद ही जांच करा सकेंगे। अगर यदि लक्षण है तो बीच में भी जांच कराने की अनुमति मिल जाएगी।
इसके अलावा केजीएमयू के कर्मचारियों एवं डाक्टरों की जांच के लिए डेंटल संकाय में अलग से जांच काउंटर बनाया गया है। यहां जाकर कर्मचारी व रेजीडेंट डॉक्टर सैंपल दे सकेंगे।