News। योगा फेडरेशन ‘योगासन भारत” वर्ष 2023 के लिए देश में तीन युवतियों को राष्ट्रीय बेस्ट योगासन प्रशिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगा।
देशभर से चयनित इन तीन युवतियों में हरियाणा के सिरसा जिला के गांव घोड़ावाली की रहने वाली प्रशिक्षक कोमल वर्मा, अर्चना सिंह मुजफरनगर (उत्तर प्रदेश) तथा सुरभि सिंह (चितौडग़ढ़ ) राजस्थान से हैं। पिछले वर्ष कोमल वर्मा को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
कोमल वर्मा पिछले डेढ़ साल से योगा के राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दे रही है। कोमल वर्मा के प्रशिक्षण में खिलाडिय़ों ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स में पांच स्वर्ण तथा पांच कांस्य पदक जीते है। गोवा में हुए खेलों में दो स्वर्ण, पांच सिल्वर तथा तीन कांस्य पदक देश की झोली में डाले है। बात अगर नेशनल खेलों की करें तो कोमल वर्मा के प्रशिक्षण में खिलाडिय़ों ने सात सिल्वर तथा छह कांस्य पदक जीते है। स्टेट में 28 स्वर्ण, 23 सिल्वर तथा पांच कांस्य पदक अपने नाम किए है।