्
लखनऊ। स्त्री रोग विशेषज्ञ को जब तक जच्चा – बच्चा को कोई दिक्कत न हो, तो तब तक सीजेरियन डिलीवरी कराने से बचना चाहिए। अगर पहली बच्चा सीजेरियन हो चुका हो, तो वैजाइनल डिलीवरी कराना चाहिए। यह बात कि ंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस पी जैसवार ने बतायी।
डा. जैसवार ने बताया कि वैजाइनल डिलीवरी से सिजेरियन डिलीवरी के कारण होने वाली दिक्कतों से बचा जा सकता है। अक्सर गर्भावस्था में गर्भस्थ शिशु में कोई दिक्कत आ जाती है तो या फिर गर्भवती को कोई दिक्कत होती है तो सिजेरियन डिलीवरी करनी पड़ती है। जच्चा बच्चा को कोई दिक्कत नहीं है तो सिजेरियन डिलीवरी करना है से बचना चाहिए अगर दूसरी डिलीवरी में कोशिश करना चाहिए कि वेजाइनल डिलीवरी कराई जाए।
डा. जैसवार ने बताया कि उन्हें यूपीसीओजी काफ्रेंस कराने के लिए प्रशंसा पुरस्कार से बरेली में हुई यूपीसीओजी चैप्टर काफ्रेंस में सम्मानित किया गया है। यहां पर यूपीसीओजी जनरल रिलीज कि या गया है, जिसकी वह चीफ एडीटर है। इसम किसी भी मेडिकल कालेज का डाक्टर रिसर्च पेपर व अन्य स्टडीज को प्रकाशित कराने के लिए दे सकता है।