लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के फैकेल्टी आफ पैरामेडिकल साइंसेज के अंतर्गत एंटरप्रेन्योरशिप का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. अनिल निश्चल डीन फैकल्टी आफ पैरामेडिकल साइंस उपस्थित रहे। वही जज की भूमिका में डॉ संजय गुप्ता (आयुर्वेदिक हॉस्पिटल) एवं आनंद पांडे मौजूद थे।
कार्यक्रम का आयोजन पैरामेडिकल साइंसेस के असि. डीन , प्रो अनित परिहार ने बताया हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, क्योंकि हमारी आजादी को 75 वर्ष हुए हैं। मुख्य अतिथि प्रो. अनिल निश्चल डीन फैकल्टी आफ पैरामेडिकल साइंस कहा कि 75 वर्ष के अंत में हमें एक बार विचार करना चाहिए कि हमने कितना पाया है। मूल भावना यह है कि हम पिछले कई सालों गुलाम रहे और बड़ी मुश्किल से हमें आजादी मिली ,जितना मुश्किल आजादी मिलना था। उससे ज्यादा मुश्किल आजादी बनाए रखना होता है। डॉ अनित परिहार ने कहा कि बहुत सारे ऐसे देश हैं जो दूसरे देशों से लोन लेते हैं और अपने व्यवसाय को बढ़ावा देते हैं, यद्यपि हम अपना व्यापार बिजनेस फिर से खुद से शुरू करेंगे और इस को बढ़ावा देंगे, तो हम एक आजाद देश के तौर पर काम कर सकते हैं ।
इस प्रोग्राम में छात्र छात्राओं ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के तहत अपने बिजनेस के आइडिया को शेयर किया एवं कॉम्पिटेटिव ओरल प्रेजेंटेशन में पार्टिसिपेट किया, जिसमें प्रथम विजेता शक्तिमान पाल एवं नितेश उपाध्याय रहे एवं द्वितीय स्थान पर नमिता एवं सौम्या रहे। वही तृतीय स्थान पर परितोष राय रहे । इस कार्यक्रम में 18 विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया। इस कार्यक्रम का संचालन सोनिया शुक्ला द्वारा किया गया ।