समय पर पहचान न होने पर महिलाओं में बढ़ रहीं यह बीमारी

0
425

लखनऊ। महिलाओं में कैंसर का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सही समय पर जांच, सटीक इलाज मुहैंया न होने से महिलाएं कैंसर के गंभीर होने पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय क्वीनमेरी हास्पिटल में पहुंच रही हैं। बिगड़ी हालत में इलाज जटिल हो जाता है आैर मरीज को परेशानी बहुत होती है। अगर समय पर कैंसर के लक्षणों के आधार पर सटीक जांच के बाद इलाज आसान हो सकता है। इसके लिए जिला अस्पतालों में कैंसर के लक्षणों के आधार पर पहचान आवश्यक है।

Advertisement

यह बात क्वीनमेरी हास्पिटल की विभाग प्रमुख डॉ. एसपी जयसवार ने जागरूकता कार्यक्रम में दी।
क्वीनमेरी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिला रोग विभाग विशेषज्ञों को जननांग कैंसर के लक्षण, जांच व इलाज की गहन जानकारी दी। डॉ. जायसवार का कहा है कि जननांग कैंसर नियंत्रण इकाई ने प्रथम चरण में 30 महिला डाक्टरों को विशेषज्ञों को प्रशिक्षित किया है। क्वीनमेरी की डॉ. निशा सिंह ने बताया कि जिला महिला अस्पतालों में बहुत महिलाएं इलाज के लिए पहुंच रही है।

यहां शुरूआत में लक्षणों के आधार पर बीमारी की पहचान की जा सकती है। इससे कैंसर सटीक जांच करा कर इलाज कर नियंत्रण पाया जा सकता है। कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर, एचपीवी, एंडोमेट्रियल कैंसर, जीटीएन योनि के कैंसर के लक्षणों की जानकारी दी गयी। डाक्टरों को बायोप्सी लेने की सही तकनीक बतायी गयी। बीमारी के आधार कहां मरीज रेफर करना है। इसको बताया गया। डॉ. रेखा सचान ने बताया कि समय पर पहचान व इलाज शुरू होने से मरीजों की जान बचाना आसान होगा। मरीज का वक्त व पैसा नष्ट नहीं होगा आैर परिजनों को तनाव भी कम हो जाएगा।

Previous articleभीषण गर्मी में डाइट का रखें ध्यान,हो सकती है यह दिक्कत
Next articleविवादों के बीच फिल्म आदि पुरुष ने 2दिन में 240करोड़ कमायें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here