लखनऊ। भीषण गर्मी को देखते हुए लोहिया संस्थान ने ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए गाइड लाइन जारी की है। ताकि दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को दिक्कत न हो। इसके अलावा गर्मी में होने वाली बीमारियों व दिक्कतों से निजात के लिए सातों दिन व 24 घंटे के लिए हेल्प लाइन जारी की है।
लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. सी एम. सिंह ने मरीजों के लिए कि लू (हीट स्ट्रोक) किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है, इसलिए जब तक बहुत आवश्यकता न हो, तो धूप में न निकलने का परामर्श दिया है। इसके अलावा दूर दराज से ओपीडी में डाक्टरों को दिखाने के लिए आने वाले मरीजों के लिए भी परामर्श दिया है।
लोहिया संस्थान में आने वाले मरीजों के लिए गाइड लाइन भी जारी कर दी है। इसके अनुसार जिन मरीजों का नियमित (रूटीन) चेकअप का समय निर्धारित है। उनसे कहा गया है कि यदि मरीज को सहज कोई तकलीफ नही है ,तो आगे का समय सुनिश्चित करवा लें। इसके साथ ही कार्डिंयक और अन्य दीर्घकालिक बीमारियों के लिए सलाह में दी गयी,
दवाइयां लेना जारी रखें। इसके बाद 15–20 दिन में लगभग गर्मी कम हो जाने पर सम्बन्धित डॉक्टर से मिलकर अग्रिम परामर्श ले सकते हैं। लोहिया संस्थान ने गर्मी से राहत के लिए आने वाले मरीजों व तीमारदारों के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने वाले पानी कूलर लगाए गये हैं। इसके साथ ही समय – समय पर पानी पीते रहें।
भीषण गर्मी में मदद के लिए संस्थान हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है जहां मरीज लू (हीट स्ट्रोक) से संबन्धित किसी भी तरह की सहायता के लिए फोन कर सकते हैं। आपातकालीन सी.यू.जी.नम्बर. 8189007827 एवम 8176007286 सोमवार से सातों दिन व चौबीस घण्टे सहायता देगा।