कोरोना रिटर्न आलमबाग में मिला यह संक्रमित मरीज

0
445

लखनऊ । राजधानी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रिटर्न हो गया है। आलमबाग के चंदरनगर की एक महिला में कोरोना वायरस मिला है। यह महिला कुछ दिन पहले थाईलैंड से होकर आयी है। महिला को होम आइसोलेशन में करके सैम्पल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लैब भेजा गया है।

Advertisement

बताते चलें केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी में भी कोरोना को लेकर अलर्ट है।
यह महिला को पिछले सप्ताह सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण हुए। स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। सामान्य दवाओं से बुखार नहीं उतरा। लक्षणों के आधार पर डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट कराने को कहा।

जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण का कहना है कि महिला पूरी तरह से ठीक है। उसमें कोई भी गंभीर लक्षण नहीं है। महिला को होम क्वॉरटीन किया गया है। फिलहाल टीम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रही हैं। मरीज से नमूना लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम फोन पर मरीज का हाल रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलर्ट जारी होने के बाद कोविड का पहला मामला सामने आया है। सभी मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है।

Previous articleअस्पताल में हड़ताल की तो लगेगा एस्माः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
Next articlePGI : कैंटीन में सामग्री निर्माण पर रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here