इस ट्रामा सेंटर को विस्तार के लिए मिला 3 करोड़ का बजट

0
442

लखनऊ। जानकीपुरम में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गयी है। ट्रॉमा सेंटर में उपकरण, बिस्तर आदि सुविधाएं बढ़ाने व खरीदने के लिए लगभग तीन करोड़ रुपए का बजट मिला है। इस तीन करोड़ की संजीवनी से ट्रॉमा सेंटर में बेड विस्तार के साथ संसाधन भी बढ़ाए जाएंगे। साथ ही डॉक्टर, स्टॉफ की मांग भी की गई है। यह मांग पूरी होते ही ट्रॉमा सेंटर का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर तीन में ट्रॉमा सेंटर का संचालन किया जा रहा है। लगभग 12 बिस्तरों का प्रस्तावित यह ट्रॉमा सेंटर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। अब इस ट्रॉमा सेंटर में बिस्तर की संख्या बढ़ाकर संचालन करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को शासन स्तर से ट्रॉमा सेंटर संचालन के लिए तीन करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार है। सेंटर में काफी स्थान है, इस लिए अब उसे 12 के बजाए 30 बिस्तरों से शुरू कि या जाना है। उपकरण व अन्य संसाधन के लिए तीन करोड़ रुपए मिले हैं। टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से संसाधन जुटाने का काम शुरू होगा। साथ ही शासन से डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य मैनपॉवर का प्रस्ताव भेजा गया है, जो कि जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।

सेंटर शुरू होने से बीकेटी, जानकीपुरम आईआईएम रोड व सीतापुर की तरफ से आने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध होगा। इससे केजीएमयू, लोहिया और बलरामपुर के अस्पतालों में इलाज का लोड कम हो जाएगा। ट्रॉमा सेंटर में घायलों को बेहतर इलाज के लिए न्यूरो, हड्डी, जनरल सर्जन, दंत, मेडिसिन आदि के डॉक्टर होंगे। सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी होगी। साथ ही राउंड द क्लाक रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी विभाग संचालित होगा। आईसीयू यूनिट और जनरल बिस्तर भी शुरू करने की कवायद तेज कर दी गयी है।

Previous article…तो इसलिए देर से पता चलता है lung cancer
Next articleनेशनल महिला फुटबॉलर ने दिखाया असली चैंपियन का जज्बा सिरोसिस पीड़ित भाई को कर दिया लिवर दान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here