एक जून से ‘थर्ड पार्टी” मोटर बीमा के प्रीमियम में होगा यह

0
568

न्यूज। सड़क परिवहन आैर राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में वृद्धि की, जो एक जून से लागू होगी। इसकी वजह से कार आैर दोपहिया वाहनों का बीमा महंगा होने की संभावना है।

Advertisement

मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित दर के मुताबिक एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाली निजी कारों के लिए प्रीमियम वर्ष 2019-20 के 2072 रुपये के मुकाबले अब 2094 रुपये होगा।
इसी प्रकार 1000 से 1500 सीसी इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपये के बजाय अब 3416 रुपये होगा। हालांकि 1500 से अधिक सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में कमी की गई है आैर यह 7,897 रुपये से घटकर 7890 रुपये हो जाएगा।

इसी प्रकार 150 से 350 सीसी तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1366 रुपये होगा जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2804 रुपये होगी।

Previous articleयह लोग सेक्स वर्कर के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें, उनसे दुव्र्यवहार नहीं
Next articleमंकीपाक्स बीमारी पर सर्तकता राजधानी अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here