थोरेसिक सर्जरी विभाग शुरू कर देश में तीसरा चिकित्सा संस्थान बना केजीएमयू

0
634

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में थोरेसिक सर्जरी का नया विभाग बनने के साथ ही देश का तीसरा संस्थान बन गया है। जहां लंग्स, एसोफेगास सहित हार्ट के आसपास के अन्य अंगों का इलाज हो सकेगा। इसका विभाग प्रमुख प्रो शैलेंद्र सिंह यादव को बनाया गया है। केजीएमयू कार्य परिषद कि बैठक में इसे हरी झंडी दे दी गई है।
देश में अभी तक एम्स कोलकाता और सर गंगाराम अस्पताल नयी दिल्ली में थोरेसिक सर्जरी विभाग है। अन्य चिकित्सा संस्थानों में कार्डियोस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी विभाग है। ऐसे में कार्डियक के मरीजों को इलाज मिल रहा है, लेकिन थोरेसिक सर्जरी वाले मरीजों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। नया विभाग बनने से थोरेसिक सर्जरी वाले मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर इलाज मिल सकेगा। केजीएमयू में खुलने वाले इस विभाग में विभागाध्यक्ष के अलावा दो अन्य संकाय सदस्य रहेंगे। इस विभाग को नवनिर्मित कार्डियोलोजी भवन में स्थापित किया जाएगा।

Previous articleकेजीएमयू इस डॉक्टर पर CBI का कसा शिकंजा
Next articleदोगुना हुआ मनरेगा का बजट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here