सलेमपुर क्षेत्र में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के फ्री मेडिकल कैंप में उमड़ी हजारों की भीड़

0
467

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

न्यूज। राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल द्वारा सलेमपुर तहसील क्षेत्र के सलेमपुर कस्बा गांव में दो दिवसीय मुफ्त मेडिकल कैंप लगवाया गया है । जहां लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा यहां पर मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है । इस कैंप में हर तरह की मुफ्त जांचे भी की जा रही हैं और जाँच के आधार पे मुफ़्त दवाएं भी दी जा रही हैं, इस मेडिकल कैंप में हजारों की संख्या में मरीज उमड़े हैं और उनकी दवा इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा फ्री में किया जा रहा है मरीज काफी खुश नजर आ रहे हैं ।

 

 

वही मरीजों का कहना है कि इस तरह का बड़ा कैंप कभी नहीं देखा है। यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे इस दूर दराज गांव में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिंह जी द्वारा इतना बड़ा मेडिकल कैंप लगाया गया है । उन्होंने हमारे स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा है यहां अच्छी दवाई अच्छा इलाज मिल रहा है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

क्षेत्र वासियों ने राजेश सिंह दयाल को धन्यवाद एवं आशिर्वाद दिया वही राजेश सिंह दयाल ने इस क्षेत्र के लिए दो बड़े एंबुलेंस की सौग़ात दी, यह एम्बुलेंस सेवा पूरे छेत्र की जनता हेतु मुफ़्त में उपलब्ध होगी ।

 

 

 

 

 

 

 

वहीं कैम्प में आये एक अस्वस्थ वृद्घ ग्राम वासी को राजेश सिंह द्वारा मुफ़्त एम्बुलेंस सुविधा से लखनऊ भेजा गया जहां के प्रसिद्ध चन्दन हॉस्पिटल में उनके पूरे इलाज का ज़िम्मा भी राजेश सिंह दयाल ने स्वयं उठाया साथ ही राजेश सिंह दयाल द्वारा बताया गया कि मेडिकल कैंप क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार चलता रहेगा और मुफ्त में लोगों को जांच इलाज और एंबुलेंस की सेवा मिलती रहेगी जिससे जनता को विशेष लाभ मिल सके इस सराहनीय पहल से क्षेत्र की जनता राजेश सिंह दयाल को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है। इस पहल में छेत्र के कई सम्मानित व्यक्तियों का योगदान रहा जिनमे ब्लॉक प्रमुख अमरेश सिंह बबलू, राजेश सिंह साड़ा, प्रतीक नंदन तिवारी, देवेश प्रताप मल (मझौली), प्रमुख सिंह (प्रधान), रणविजय सिंह, श्याम जी सैनी प्रधान अन्वरूल्हक, अमन मिश्रा, पप्पू सिंह, अरविंद तिवारी(चुन्नू) आदि का प्रमुख योगदान रहा ।

Previous articleLucknow: पहली बार महिला PCS शुभी सिंह को ADM E की ज़िम्मेदारी
Next articleखूबसूरत और स्मार्ट दिखने के लिए युवा वर्ग को भा रही प्लास्टिक सर्जरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here