रोबोटिक्स सर्जरी से निकाला थायरॉइड का ट्यूमर 

0
435

रोबोटिक्स सर्जरी से निकाला थायरॉइड का 10 सेमी का ट्यूमर

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ ।  प्रदेश में पहली बार पी जी आई के एंडोक्राइन सर्जरी विभाग द्वारा ऐसी सर्जरी की गई, जिसमें थायरॉइड ग्रंथि से 10 सेमी के ट्यूमर को रोबोटिक्स सर्जरी से निकाला गया है।

 

 

 

 

बाराबंकी निवासी 39 वर्षीय विवाहित युवती के गले में थायरॉइड की गाँठ हो गई थी, जो लगातार बढ़ रही थी। इलाज के लिए अपने पति के साथ जब बाराबंकी अस्पताल पहुँची, तो जाँच के बाद डाक्टरों ने उन्हें बताया गाँठ काफ़ी बढ़ चुकी और उसकी जटिलताओं के चलते इसकी सर्जरी बिना गले में चीरा लगाये संभव नहीं है। ऐसे में सर्जरी के बाद चीरे- टाँके के निशान को लेकर वह बहुत असहज और निराश थी। इसीलिए बिना गले में चीरा लगाये सर्जरी कराने के लिए बाराबंकी अस्पताल के डाक्टरों ने उसको एसजीपीजीआई लखनऊ के रोबोटिक थायरॉइड सर्जन डॉ. ज्ञान चन्द के पास भेज दिया। डॉ ज्ञान ने आवश्यक जाँच के उपरांत बताया कि रोगी के थायरॉइड का ट्यूमर काफी बड़ा है, जिसकी सर्जरी यदि रोबोटिक विधि द्वारा की जाये तो बिना गले में चीरा लगाये इस ट्यूमर को भी कुशलता पूर्वक निकाला जा सकता है और यह अपने आप में पहला केस होगा। रोगी और उसके परिवार की सहमति के बाद डॉ ज्ञान ने बीते शुक्रवार को चार घंटे चले ऑपरेशन में युवती के गले में से थायरॉइड ग्रंथि के ट्यूमर को बिना गले में चीरा लगाए सफलतापूर्वक निकाल दिया।

 

 

 

 

 

ऑपरेशन में डॉ ज्ञान के साथ उनकी टीम में डॉ दिलीप, डॉ सारा इदरीस व डॉ प्राची शामिल थे। साथ ही एनेस्थीसिया विभाग से डॉ सुजीत गौतम और उनकी टीम ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए डॉ ज्ञान चन्द ने बताया कि रोबोटिक थायरॉइड सर्जरी द्वारा इतनी बडी थायरॉइड ग्रंथि को निकालने की पूरी प्रक्रिया बेहद जटिल है, किन्तु मरीज़ को भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से राहत देने वाली है। क्योंकि अमूमन मरीज़ को शल्य चिकित्सा के बाद गले पर पड़ने वाले बड़े निशान अवसाद की ओर ले जाते है, जहाँ युवतियों को आजीवन बंद गले के वस्त्र पहने पर विवश होना पडता है । डॉ ज्ञान बताते हैं कि ऐसी कठिन सर्जरी करने की प्रेरणा उन्हे संस्थान के निदेशक डॉ आर के धीमन से मिली। डॉ धीमन सदैव मरीज़ों के लिए संस्थान में उपलब्ध संसाधनो का रोगी हित में अधिकतम इस्तेमाल के पक्षधर रहे हैं। साथ ही डॉ ज्ञान ने अपने विभागाध्यक्ष डॉ गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन को भी सराहा। उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की पहली रोबोटिक सर्जरी करने के लिए निदेशक प्रो आर के धीमन ने डाक्टर ज्ञान चन्द और उनकी टीम को बधाई दी है।

Previous articleप्रदेश में होने वाला हर निवेश होगा सुरक्षित
Next articleUP में कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से पीड़ित शिशुओं का अब हाईटेक इलाज,नहीं होगी मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here