वेंटिलेटर के नाम पर वसूलते रहे पैसे

0
761
बाराबिरवा चौराहे पर स्थित अवध हास्पिटल एंड हार्ट सेंटर पर बुधवार सुबह बुखार के इलाज के लिए आये भर्ती मरीज से मिलने न देने की बात व उसकी मौत के बाद भी आईसीयू व वेंटिलेटर के नाम पर जबरन पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए बुधवार शाम परिजनों ने जमकर हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया । तजमुल्ल हुसैन 62 निवासी 8/405 रजनी खंड शारदा नगर योजना ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से सेवानिवृत्त होकर अपनी पत्नी नजमी निशा बेटा मोहम्मद इरशाद 35 के साथ रहते थे जबकि बेटी रूबी 30 की शादी पूर्व में ही कर चुके हैं । वहीं बेटा रोजी रोटी की तलाश में दुबई में रहकर चालक का कार्य करता है ।

बेटे मोहम्मद इरशाद की माने तो पिता तजमुल्ल हुसैन बुखार से पीड़ित थे जिन्हे बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बाराबिरवा चौराहे पर स्थित अवध हास्पिटल एंड हार्ट सेंटर में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरो नें मरीज की हालत गंभीर बताकर आईसीयू में भर्ती कराने के नाम पर तत्काल 15 हजार रुपये जमा करवाये औऱ कुछ ही देर में दवा के नाम पर 14 हजार व 5 हजार 5 सौ रुपये लेकर मरीज को वेंटिलेटर पर रखने की बात करते हुए जबरन मरीज को वेंटिलेटर पर भेज दिया औऱ लाख कहने के बाद भी मरीज से मिलने की इजाजत नहीं दी व इलाज के नाम पर 17,500 रुपये और जमा करने की बात कह डाली ।

Advertisement

लाख मिन्नतों के बाद भी नहीं मिलने दिया परिजनों को –

 

जिस पर परिजनों ऐतराज करते हुए मरीज से मिलने की बात कही तो मौके पर मौजूद डाक्टर गट्टानी ने मरीज से मिलने  के लिए साफ इनकार कर दिया जिससे परिजन जिद पर अड़ गये और लगभग आधे घंटे बाद मरीज को मृत घोषित कर 17,500 रुपये जमा करने की बात कहते हुए डेड बाडी देने की बात कही जिसे सुनकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा काटते हुए अस्पताल प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ।

Previous articleअब 40 के बाद भी महिलाएं बन सकती हैं मां : रिसर्च
Next articleकैंसर से लड़ेगा पोलियो वायरस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here