बेटे मोहम्मद इरशाद की माने तो पिता तजमुल्ल हुसैन बुखार से पीड़ित थे जिन्हे बुधवार सुबह लगभग 10 बजे बाराबिरवा चौराहे पर स्थित अवध हास्पिटल एंड हार्ट सेंटर में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरो नें मरीज की हालत गंभीर बताकर आईसीयू में भर्ती कराने के नाम पर तत्काल 15 हजार रुपये जमा करवाये औऱ कुछ ही देर में दवा के नाम पर 14 हजार व 5 हजार 5 सौ रुपये लेकर मरीज को वेंटिलेटर पर रखने की बात करते हुए जबरन मरीज को वेंटिलेटर पर भेज दिया औऱ लाख कहने के बाद भी मरीज से मिलने की इजाजत नहीं दी व इलाज के नाम पर 17,500 रुपये और जमा करने की बात कह डाली ।
लाख मिन्नतों के बाद भी नहीं मिलने दिया परिजनों को –
जिस पर परिजनों ऐतराज करते हुए मरीज से मिलने की बात कही तो मौके पर मौजूद डाक्टर गट्टानी ने मरीज से मिलने के लिए साफ इनकार कर दिया जिससे परिजन जिद पर अड़ गये और लगभग आधे घंटे बाद मरीज को मृत घोषित कर 17,500 रुपये जमा करने की बात कहते हुए डेड बाडी देने की बात कही जिसे सुनकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में ही हंगामा काटते हुए अस्पताल प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ।