बढ़ती भीड़ को नियंत्रण के लिए महाकुंभ के बाहर मार्गो पर बसों व अन्य वाहनों को प्रवेश पर रोका

0
160

लखनऊ। महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के चलते लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। हाइवे पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। दो पहिया वाहन चालकों को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले में प्रवेश कर चुके प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को जगह-जगह बनाए गए होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है।

Advertisement

इसी प्रकार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज बॉर्डर पर सभी बसों और चार पहिया वाहनों को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है.
जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 24 घंटे तक मेला क्षेत्र में न जाएं. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में मेला क्षेत्र में भारी भीड़ के कारण स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

इस दौरान कुंभ में स्नान करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटों तक मेला क्षेत्र में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि यह कदम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है.

24 घंटे के लिए प्रवेश पर रोक जिलाधिकारी ने कहा कि अभी प्रयागराज में जाने की स्थिति नहीं है. अभी वहां से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है. इसी को देखते हुए वहां पर 24 घंटे के लिए प्रवेश रोका गया है. ऐसी स्थिति में मेरा आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पालन करें. मैं जौनपुर के सभी श्रद्धालुओं से अपील करूंगा कि आप लोग अपने-अपने स्थानों पर जाएं या नहीं तो थोड़ा इंतजार कीजिए, जैसे ही हालात सामान्य होंगे, तो आप प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगा. फिलहाल, आप लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से निशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था की गई है.

Previous articleमहाकुंभ : संगम तट पर भगदड़, 14 की मौत, दर्जनों घायल
Next articleमहाकुंभ हादसा ,तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन: योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here