… तो इस कारण निलम्बित हो गये बदायूॅ के सीएमओ

0
870

लखनऊ। बाढ़ प्रभावित जनपदों में से बदायूँ जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशाराम को शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करते हुये उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गयी है। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज योजना भवन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिये वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लापरवाही बरतने पर बदायूॅ मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई के निदेॅश दिये आैर सभी को चेतावनी दी कि अगर लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

श्री सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिये व्यापक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित किये जायं, ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाय। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से बचाव एवं रोकथाम के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से बचाव हेतु एन्टी लार्वा दवाइयों का छिड़काव किया जाए तथा आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की वास्तविक स्थिति एवं समस्याओं का निरन्तर अनुश्रवण किये जाने के भी निर्देश दिये।श्री सिंह आज योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में से बदायूँ जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. आशाराम को शासकीय कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करते हुये उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गयी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का पायलट रन आठ सितम्बर को लखनऊ मण्डल के अतिरिक्त प्रदेश के समस्त मण्डलों में प्रारम्भ किया जायेगा। पायलट रन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाए।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि इस योजना के सफल संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्गत शासनादेश के तहत आवश्यक समस्त उपकरण विलम्बतम सात सितम्बर तक क्रय कर स्थापित कर दिये जाय। वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशान्त त्रिवेदी, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी. हेकाली झिमोमी, मिशन निदेशक, पंकज कुमार, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद्माकर सिंह उपस्थित थे।

Previous articleलोहिया निदेशक डा. मालवीय अगले आदेश तक बने रहेंगे निदेशक
Next articleघुटना कर रहा परेशान, विशेषज्ञ ले परामर्श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here