लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र से लापता मासूम सबा का शव नाले में मिला था। परिजनों का आरोप था कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसकी नाले में डूबकर मौत हुई है। वहीं मासूम के हाथ, गर्दन और शरीर पर पड़े कई और जख्मों के बारे में पुलिस कुछ बता नहीं सकी। आशंका है कि मासूम के हत्यारे आस-पास के हैं, जो मासूम को अगवा कर उसकी हत्या कर दिये।
पुलिस का कहना है कि मासूम सबा खेलने के दौरान नाले में जा गिरी जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। यही नहीं पुलिस का यह भी तर्क है कि बच्ची के शरीर पर जो चोट के निशान है वह नाले में गिरने के दौरान के हैं। ताज्युब इस बात का है कि पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान को भी झुठला दिया। एक स्थानीय निवासी ने पुलिस को बताया था कि बाइक सवार दो युवक एक बच्ची को लेकर भाग रहे थे। उन्होंने जो हुलिया बताया था वह सबा से मेल खा रहा था। बावजूद इसके पुलिस इस दिशा में जांच करने के बजाए इसे हादसा बताकर किनारा कर गई। जबकि परिजन व मोहल्ले के लोग बच्ची की हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं।
एक दिन पहले लापता हुई थी मासूम
गौरतलब है कि ठाकुरगंज के मिश्रीबाग निवासी इरफान दूध कारोबारी हैं। इरफान सोमवार सुबह ईद के मौके पर तैयार होकर नमाज अदा करने के लिए चले गए। घर पर उनकी पांच साल की मासूम बेटी सबा अपने दादा के साथ मौजूद थे। इरफान के रिश्तेदार सराफत ने बताया कि सबा नहाने की जिद कर रही थी। लेकिन उसके दादा ने उससे नमाज अदा करने की बात कहकर खुद नहाने चले गए। इस पर सबा घर के बाहर निकल आयी और मोहल्ले के बच्चों के साथ ईद का जश्न मनाने लगी। वह बच्चों के साथ बहुत खुश नजर आ रही थी।
सबा के दादा भी नहाकर जब नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जाने लगे तब भी सबा बाहर ही खेलती दिखी। लेकिन करीब एक घंटे बाद जब इरफान और उसके पिता घर वापस लौटे तो सबा वहां नहीं थी। इरफान में घर में जाकर देखा बच्ची वहां भी नहीं थी। मोहल्ले में पता किया। पड़ोसियों के घर जाकर सबा की जानकारी लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था। घबराया इरफान सीधे ठाकुरगंज पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।