….तो मै खिलाड़ी होती

0
1160

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह यदि अभिनेत्री नहीं होती तो खिलाड़ी होती। एक बातचीत में तापसी ने कहा कि उन्हें खेलों से इतना प्यार है कि यदि वह एक अभिनेत्री नहीं होती तो एक खिलाड़ी बन गयी होतीं। तापसी जल्द ही हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर आधारित एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म में वह खुद भी एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगी।

Advertisement

तापसी ने कहा, मैं खेलों से प्यार करती हूं और हमेशा महसूस करती हूं कि यदि मैं एक अभिनेाी नहीं होती तो मैं एक खिलाड़ी बनना चाहती, लेकिन एक अभिनेाी बनना भी बहुत ही खास है क्योंकि बतौर कलाकार आप एक ही जीवन में कई सारे किरदारों को जी सकते हैं और आखिरकार मुझे अपनी दोनों इच्छाओं को पूरा करने का मौका मिल गया है। मैं इस दौरान हॉकी सीख पाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

Previous articleआैर जब केजीएमयू के इस डाक्टर को सड़क पर लाठी थाम कर उतरना पड़ा
Next articleएयरटेल ब्राॅडबैंड उपभोक्ता अब अपने अनयूज्ड डेटा का लाभ बाद में उठा सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here