अस्पतालों में वेंटिग रोकने के लिए जिला स्तर पर वर्चुअल ICU शुरू करना आवश्यक

0
62

लखनऊ। गंभीर मरीजों के भर्ती करने का प्रेशर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बढ़ रहा है। एक्सीडेंटल या फिर बीमारी से पीड़ित गंभीर मरीजों को आईसीयू-वेंटिलेटर पर रखने की आवश्यकता पड़ती है। बिस्तरों की संख्या सीमित होने पर मरीजों को एम्बुबैग से सांसे देकर इलाज किया जाता है। बहुत से मरीज दूसरे अस्पताल रेफर कर दिये जाते है।

Advertisement

्इ्स दिक्कत होने पर नियंत्रण पाने के लिए जिला स्तर पर वर्चुअल आईसीयू शुरू किया जा सकता है। यह परामर्श किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्याल के एनस्थीसिया विभाग के डॉ. तन्मय तिवारी ने शनिवार को शताब्दी भवन प्रेक्षागृह में एनस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग के 64वें स्थापना दिवस समारोह में दिया। डॉ. तन्मय तिवारी ने कहा कि जिला अस्पतालों में आईसीयू-वेटिलेटर बिस्तरों को शुरू किए जाएं। इन यूनिटों को केजीएमयू जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान वर्चुअल सपोर्ट करेंगे। डॉक्टरों को जांच व इलाज के लिए निर्देशित करेंगे। इससे गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिलने के साथ मरीजों की दौड़-भाग कम होगी। इसके साथ ही मरीजों के पैसे भी बचेंगे। बड़े मेडिकल संस्थानों में मरीजों का दबाव भी कम होगा। इससे दूसरे गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद बढ़ेगी।

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू के एनस्थीसिया विभाग उत्तर भारत के सबसे पुराने और बड़े विभागों में एक कहा जाता है। यहां पर प्रदेश में सबसे अधिक एमडी सीटे हैं। प्रतिदिन 120 से 150 नियमित सर्जरी में सहयोग करता है। विभाग में जल्द ही डीएम कोर्स का संचालन का प्रस्ताव है, ताकि अधिक से अधिक विशेषज्ञ तैयार किए जा सकें।

गुड़गांव में निजी मेडिकल संस्थान में एनस्थीसिया एंव क्रिटिकल केयर यूनिट की निदेशक डॉ. संगीता खन्ना ने रोबोटिक सर्जरी में एनस्थीसिया के महत्व पर बात की। जिसमें तकनीकी बारीकियों और रोबोटिक प्रक्रियाओं की जानकारी साझा की। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. दिनेश कौशल, डॉ. मोहम्मद परवेज खान, डॉ. रजनी गुप्ता, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. अपर्णा, डॉ. वंदना, डॉ. नेहा, डॉ. मनोज, डॉ. मनीष, डॉ. शशांक, डॉ. शेफाली, डॉ. विपिन, डॉ. विनोद और डॉ. प्रेम राज सिंह सहित प्रमुख संकाय मौजूद रहे।

विभाग में मरीजों की बेहतर देखभाल व काम करने वालों को सम्मानित किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ सीनियर रेजिडेंट डॉ. ऋषभ, जूनियर रेजिडेंट डॉ. अखिल, टेक्नीशियन यादवेंद्र, कार्यालय कर्मचारी सुनील और राजेश को सम्मानित किया गया।

Previous articleइस मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर बर्खास्त
Next articleKgmuशिक्षक संघ PGI के बराबर भत्ते व अवकाश न मिलने से नाराज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here