लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से लगातार मौत हो रही है। बुधवार को कोरोना से कुल 12 मौत हो गयी। इसमें लखनऊ जनपद की चार मौत है। यह कोरोना से मौत राजधानी के विभिन्न कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती मरीजों की हुई है। डाक्टरों के अनुसार ज्यादातर मरीज गंभीर हालत में थे आैर उन्हें कई अन्य जटिल बीमारियां भी थी। इसके अलावा गैर जनपदों से गंभीर हालत में पहुंचे कोरोना के मरीजों में कुल पांच मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गैर जनपदों में इलाज करने के बजाय थोड़ी सी भी हालत बिगड़ने पर राजधानी मरीज को रेफर कर दिया जाता है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर के मुताबिक अयोध्या निवासी 62 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को 28 अगस्त को भर्ती किया गया था। मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम आैर रेस्पटरी फेल्योर के कारण रोगी की मौत हो गयी। इसके अलावा हरदोई के बालामऊ निवासी 21 वर्षीय युवती को 19 अगस्त को भर्ती कराया गया था। मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम आैर सेप्टिक शॉक के कारण मरीज की मौत हो गयी। इलाज कर रहे डाक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के बाद थोड़ी सी लापरवाही में संक्रमण बढ़ते ही फेफड़े को चपेट में लेता है। सूजन आने के बाद मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, इस दौरान मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम हो जाता है आैर उसकी मौत हो जाती है। इसके अलावा गैर जनपदों में बाराबंकी, गोंडा तथा लखीमपुर में एक – एक मौत हो गयी है।