नई आशाओं को दिया प्रशिक्षण

0
634

लखनऊ । राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, इन्दिरा नगर में चल रहा आशा रिफरेशर प्रशिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गया । सभी सफल प्रतिभागियों को डा.दिवाकर यादव, बलराम तिवारी, डा. नीरू वर्मा व डा. एस.के. सक्सेना ने प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों के 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. दिवाकर यादव ने बताया कि इसका उद्देश्य आशाओं को नवीनतम जानकारी देने हेतु प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देना था।

Advertisement

इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ. राजेश झा ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, ड्यूलिस्ट बनाना व आशा के प्रमुख कार्यो की जानकारी दी। बलराम तिवारी ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, जेएसएसके, एचबीएनसी, एनआरसी, एसएनसीयू, अन्तरवैयक्तिक कौशल, आई.पी.सी. सहायक सामग्री का उपयोग विषय पर जानकारी दी।

डा. नीरू वर्मा ने प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसवोत्तर अवधि में शिशु की देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल के अंतर्गत आशा की भूमिका, डायरिया एवं निमोनिया पर विस्तार से जानकारी दी। डा. एस.के. सक्सेना ने गैर संचारी रोग कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप पर चर्चा की। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयुवक के शरीर से मिला गर्भाशय, फेलोपियन ट्यूब, सर्जरी कर निकाला
Next articleराशिफल – शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here