राजधानी में बढ़ रहा संक्रमण,759

0
902

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की चपेट में 759 लोग हैं। स्वास्थ्य विभाग तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण रोक नहीं पा रहा है। आवासीय कालोनियों में लगातार संक्रमण पांव पसारता जा रहा है। संक्रमण में इंदिरा नगर लगातार नंबर 1 की पोजीशन पर बरकरार है। गोमती नगर और आलमबाग सहित अन्य क्षेत्र भी संक्रमण कम ज्यादा हो रहा है।
आज कुल 573 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।

Advertisement

 

आज लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4093 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है । जिसमे इंदिरा नगर 39, ठाकुरगंज 16, तालकटोरा 25, हसनगंज 17, गोमती नगर 36, महानगर 19, हजरतगंज 32, मड़ियांव 17, रायबरेली रोड 19, अलीगंज 21, चैक 20, जानकीपुरम 26, विकासनगर 15, सहादतगंज 13, गुडम्बा 22, कृष्णानगर 13, कैंट 13, सरोजनीनगर 16, आलमबाग 39, बाजारखाला 10, वजीरगंज 10, आशियाना 19 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गय –

Previous articleश्री गणेश का दूर्वाअभिषेक
Next articlePMS ने CM से अनुरोध किया डॉक्टरों से अभद्र व्यवहार रोका जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here