ट्रामा में गार्डों का कहर महिला का हाथ टूटा व एक घायल

0
1080
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में दबंग सुरक्षा गार्डों ने मरीज के महिला तीमारदारों से मारपीट की। महिला को धक्का देने से उसका एक हाथ टूटने का आरोप लगा है। उधर सुरक्षा गार्डों को पकड़े जाने के बावजूद चौक कोतवाली मैं मामला अज्ञात में दर्ज किया। बताया जाता है  ट्रामा सेंटर के प्रशासनिक अधिकारियों  के संरक्षण में  तीमारदारों  से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है । जिस पर यह सुरक्षा गार्ड  खुली गुंडई करने लगे हैं । कई घटनाएं होने के बाद भी  सुरक्षा गार्ड तो दूर उसका सुपरवाइजर भी नहीं हटाया गया है।  पकड़े गए 2 गार्ड व 1 सुपरवाइजर। गौरव द्विवेदी ट्रॉमा सेंटर में खुलेआम मरीजों और तीमारदारों के साथ अभद्रता प्रतिदिन किया करता है और उसे शिकायत के बावजूद भी नहीं रोका जाता है।
गार्ड दीपक दुबे व गौरव द्विवेदी व एक अन्य को ले जाने के बावजूद भी पुलिस ने एनसीआर में अज्ञात में किया दर्ज किया है। जबकि परिजनों ने चौक कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बताते हैं कि वेंटिलेटर पर मौजूद मरीज के परिजनों को ट्रॉमा सेंटर में लगी एसआईएस सेक्युरिट के गार्डो ने तीमारदारों को बरामदे से वहां से हटने के लिए कहा, तीमारदार कुछ देर में जाने के लिए कह रहे थे और उनका कहना था कि मरीज की हालत गंभीर है । ज्यादा कहने पर तीमारदार  आक्रोशित हुए तो गार्डों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया । आरोप है कि परिजनों को जीने से धकेला महिलाओं से भी की मारपीट। एक महिला व एक व्यक्ति का हाथ तोड़ा।एसआईएस सेक्युरिटी  मेडिकल कालेज प्रशासन के अधिकारी लगातार चौक पुलिस पर बना रहे सुलह का दबाव। दबाव में नही दर्ज किया गया आरोपियों का नाम और केजीएमयू प्रशासन भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.

द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Advertisement
Previous articleराशिफल – मंगलवार, 13 अगस्त 2019
Next articleजर्जर मकान में तेज रफ्तार पिकअप घुसी 2 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here