ट्रामा सेंटर के अंदर से दो दिन पहले गंभीर मरीज गायब

0
553

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी मेडिसिन विभाग से मरीज गायब हो गया है। लिवर की बीमारी से पीड़ित इस यह मरीज दो दिन से परिजनों को तलाशे नहीं मिल रहा है। सेंटर प्रशासन का कहना है कि तीमारदारों की लापरवाही से मरीज गायब हो गया। जब कि परिजनों का कहना है कि ट्रामा सेंटर प्रशासन मदद नहीं कर रहा है और पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराने गये तो भगा दिया गया।

Advertisement

झारखंड निवासी नरेश यादव को परिजनों ने बीस जून को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। लिवर की बीमारी के चलते बिगड़ी तबियत के कारण मरीज को इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के वार्ड सी टू में भर्ती किया गया था। यहां पर उसका इलाज चल रहा था। परिजनों का कहना है कि भर्ती करने के दो दिन बाद 22 जून रात ग्यारह बजे अचानक गायब हो गये। परिजनों ने पहले तो ट्रामा सेंटर में वार्ड और आस-पास तलाशा, लेकिन नहीं मिलने पर पीआरओ को सूचना देकर सुरक्षा गार्डो से जानकारी ली, लेकिन मरीज का कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों का कहना है कि दूसरे दिन भी सेंटर के आस-पास केजीएमयू व सड़क पर तलाशा गया। कोई जानकारी नहीं मिलने पर ट्रामा सेंटर प्रशासन से मदद मांगी गयी। यहां पर टाल मटोल रवैया अपनाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए भेज दिया।

परिजनों का कहना है कि झारखंड का होने के कारण मरीज नरेश यादव को भी क्षेत्र की कोई जानकारी नहीं है। इससे उसके गायब होने पर और ज्यादा परेशानी है, नाते रिश्तेदारों के यहां भी नहीं पहुंचा है। परिजनों का कहना है कि जब पुलिस चौकी पर गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंचा तो वहां से तलाशने की बात कह कर भगा दिया। परिजनों में नरेश के भाई का कहना है कि दो दिन से तलाशने के बाद भी अभी कोई सुराग नहीं मिलने से वह परेशान है। ट्रामा सेंटर प्रभारी डा. संदीप तिवारी का कहना है कि तीमारदार सो रहा था और मरीज गायब हो गया। ऐसे में ट्रामा सेंटर जो मदद कर सकता है वह कर रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएईएस से होने वाली बच्चों की मौतें, लीची मुख्य वजह नहीं: आईएमए
Next articleअमीनाबाद स्थित हाजी मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर सभी मिठाई नष्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here