लखनऊ – उन्नाव रेप पीड़िता के वेंटीलेटर पर होने तथा परिजनों के धरने पर बैठ जाने के कारण आज दिन भर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का ट्रामा सेंटर वीआईपी मूवमेंट का सेंटर बना रहा। आम मरीज और तीमारदार परेशान और बेहाल बना रहा। मेन गेट से लेकर वेंटीलेटर यूनिट तक चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस तीमारदारों के लिए दिक्कत बनी रही। कल से उन्नाव रेप पीड़िता वेंटिलेटर पर चली गई और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसी के साथ वकील की भी हालत गंभीर बनी है और वह भी वेंटिलेटर पर भर्ती चल रहा है। दोनों की सुरक्षा के लिए ट्रामा सेंटर में पुलिस बल तैनात है। आज सुबह अचानक परिजन अपने चाचा को जेल से रिहा कराने की मांग को लेकर ट्रामा सेंटर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उनके धरने पर बैठने की खबर जैसे ही राजनीतिक पार्टियों को हुई सभी उन्हें आश्वासन और उनके साथ होने का दावा करते हुए पहुंचने लगे।
कई स्वयंसेवी संगठन और महिला संगठनों ने पहुंच कर उन्हें उनके साथ होने का आश्वासन दिया। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने दल बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने यहां पर रेप पीड़िता को न्याय दिलाने मैं उसके साथ होने का आश्वासन दिया उन्होंने मदद देने का भी ऐलान किया। इस बात की धनराशि कुछ ही देर में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता जूही सिंह देने पहुंच गई। अखिलेश यादव के आने की गमक अभी खत्म नहीं हुई थी की डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के आने की सूचना से पुलिस की व्यवस्था और चाक-चौबंद हो गई। डिप्टी सीएम ने पहुंचकर धरने पर बैठे परिजनों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
इसके बाद मरीजों और तीमारदारों को आसानी से अंदर जाने को मिल ही रहा था कि तभी पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा गेट पर पहुंच गए और अंदर जाने की जिद मचाने लगे। उन्हें पुलिस ने गेट पर रोक लिया और इस बात को लेकर तीखी नोकझोंक भी हो गई। पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया सुरक्षा का हवाला देकर बाहर ही रोक दिया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.