KGMU : ट्रामा सेंटर रात में भी मिलेगा ड्यूटी ऑफिसर

0
715

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में अब रात को मरीजों की समस्या का निराकरण करने के लिए ड¬ूटी आफिसर की तैनाती कर दी गयी है। यह आफिसर शाम चार बजे से दूसरे दिन सुबह नौ बजे तक ड¬ूटी पर रहेगा। इस दौरान मरीजों को होने वाली समस्याओं व दिक्कतों के निदान में सहयोग करेगा।
ज्ञात हो कि ट्रामा सेंटर में शाम से लेकर रात तक मरीजों की तमाम तरह की दिक्कतों का निराकरण नहीं होता पाता था। कहा जाता है कि दिन में कई अधिकारी तैनात रहते है, जबकि शाम आैर रात में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मौजूद नहीं रहता है। सभी जिम्मेदारी तैनात पीआरओ की जाती है। पीआरओ के भी सीमित अधिकार होने के कारण मरीजों की कई समस्या का निराकण नही हो पा रहा था। ऐसे में केजीएमयू प्रशासन ने शाम व रात के लिए ड्यूटी आफिसर तैनात कर दिया गया है। ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संदीप तिवारी ने बताया कि शाम चार बजे तैनात किया गया ड¬ूटी आफिसर सभी फैकल्टी मेंबर की तैनाती रोस्टर में रहेगी। यह लोग ट्रामा सेंटर में ही ड¬टी पर तैनात रहते है। इनमें एक की रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन एक डाक्टर ड्यूटी आफिसर पद पर रहेगी। इससे मरीजों की समस्याओं का निराकरण हो जाएगा।

Previous articleयूपी में संक्रमण तेज,लखनऊ मे 1133
Next articleसोमवार को  1133 कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here