पूरे देश में एक साथ शहीद कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी – इप्सेफ

0
794

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर अनुग्रह राशि, देयक भुगतान और आश्रित की शीघ्र नियुक्ति की मांग की

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ – इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के आवाहन पर आज पूरे देश में एक साथ1.30 बजे सड़कों से लेकर संस्थानों तक कोविड शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इप्सेफ के अध्यक्ष बीपी मिश्रा और महामंत्री प्रेमचंद्र ने बताया कि भारत के सभी राज्यों में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया था महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने संस्थानों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया । प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण, परिवहन , नगर निगम, समाज कल्याण, गन्ना, विकास प्राधिकरण, सिंचाई, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा सहित सभी विभागों के मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के उपरांत सभी जनपद शाखाओ ने ज्ञापन भेजकर माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी और मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि सभी मृतक शहीदों के मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की जाए, सरकार द्वारा घोषित ₹50 लाख अनुदान राशि एवं उनके अन्य देयक का अति शीघ्र भुगतान किया जाए ।
परिषद के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि कार्यालयों के अलावा जो कर्मचारी अपने अपने घरों पर थे उन्होंने घरों में अपने परिवार के साथ एक दीप जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, यहां तक कि जो कर्मचारी सड़क पर थे कहीं आ जा रहे थे वहीं पर 1:30 बजे खड़े हो गए और 2 मिनट मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
लखनऊ जनपद के अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ के सभी चिकित्सालयों और कार्यालयों में कार्यक्रम संपन्न हुआ । वहीं वन विभाग में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी पी मिश्रा, परिषद के अध्यक्ष सुरेश व महामंत्री अतुल मिश्रा, सचिव डॉ पी के सिंह , वन विभाग फेडरेशन आफ फारेस्ट के महामंत्री आशीष पाण्डेय, पीयूष मोहन श्रीवास्तव, राम नरेश यादव,उपेन्द्र तिवारी सहित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में मेंश्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई ।
सिविल चिकित्सालय में परिषद के प्रमुख उपाध्यक्ष व फार्मेसिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।सिविल चिकित्सालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निदेशक डॉ सुभाष सुंदरियाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के नंदा, सिविल अस्पताल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय, संरक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, चिकित्सालय के सभी संवर्गो के सैकड़ो अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे । चिकित्सालय में सैकड़ो कर्मचारियों ने कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सिविल चिकित्सालय के डॉ रामकृष्ण वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन , लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार गुप्ता एवं लैब की कर्मचारी रूबीना को श्रद्धांजलि दी गई ।
बलरामपुर चिकिसालय में परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष के नेतृत्व व परिषद के संगठन प्रमुख डॉ के के सचान , प्रवक्ता अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, डी पी ए के महामंत्री श्रवण सचान , कोषाध्यक्ष रजत,ऑप्टोमेट्रिस्ट एसो के अध्यक्ष सर्वेश पाटिल, कपिल वर्मा सहित आदि पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम उन पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करेगा जो अपनी जान पर खेलते हुए इस कोविड-19 संक्रमण के दौरान अपनी सेवा देते रहे हैं और शहीद हो गए हैं* । साथ ही यह शहीद के परिवारों के लिए भी उनके दुख में सहभागिता करने का एक कार्यक्रम है । शहीद के परिवार को भी ऐसा प्रतीत होगा कि वह अकेले नहीं है, इस दुख की घड़ी में प्रदेश और देश का कर्मचारी उनके साथ खड़ा है ।
परिषद ने कहा कि वर्तमान समय मे कर्मचारी जोखिम लेकर कार्य कर रहा है , अपनी जान भी गंवा रहा है ।
ऐसे समय में कर्मचारियों का सम्मान होना चाहिए एवं कर्मचारियों की मानसिक दशा को बेहतर बनाए रखने हेतु सरकार द्वारा प्रयास किया जाना चाहिए । इसलिए संघ ने मांग की है कि सभी मृतकों के आश्रितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाए जिससे उनका परिवारअपना भरण-पोषण सही से कर सकें ।

Previous articleप्रधानमंत्री ने जो कहा वो किया: योगी आदित्यनाथ
Next articleLove Mein Lag Gayi: Indori Ishq explores the unrequited story of young love  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here