लखनऊ । डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के माइक्रोबॉलॉजी लैब से दो मरीजों की जांच में डेंगू की पुष्टि की गयी है। राजधानी में अब तक डेंगू के 24 केस पॉजटिव आ चुके हैं। इसके अलावा बलरामपुर अस्पताल में त्रिवेणीनगर की महिला में मलेरिया की पुष्टि हुई है। हालांकि, इसकी जांच संचारी रोग विभाग को भेजी जा रही है। बताते हैं कि ज्यादातर मरीज निजी अस्पतालों इलाज कराने के बाद ठीक हो जाते हैं आैर निजी अस्पताल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं देता है।
स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के बाद राजधानी के दो निजी अस्पतालों के संदिग्ध डेंगू के मरीजों की जांच केजीएमयू के लैब भेजी थी। यहां की रिपोर्ट के अनुसार दोनों मरीजों में डेंगू पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 13 वर्षीय किशोर इंदिरानगर निवासी है। दूसरा 7 वर्षीय बच्चा राजाजीपुरम निवासी है। परिजनों के अनुसार क्षेत्र में काफी संख्या में डेंगू के संदिग्ध मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। दोनों मरीजों में डेंगू पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया यूनिट को इन मरीजों के घर भेजकर फागिंग व आसपास क्षेत्रों में एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा संदिग्ध मरीज मिलने पर डेंगू जांच कराने के निर्देश दिये गए हैं।
बलरामपुर अस्पताल में मंगलवार को त्रिवेणीनगर की महिला मरीज को भर्ती कराया गया था। तेज बुखार के साथ मलेरिया के लक्षण दिखने पर डाक्टरों ने इसकी जांच पैथालॉजी में करायी। यहां पर रैपिड जांच में मलेरिया पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट के आधार पर इलाज तो शुरू कर दिया है पर इसकी अधिकृत पुष्टि के लिए एलाइजा जांच के लिए संचारी रोग विभाग भेज रहा है। बताते चलें कि खदरा, फैजुल्लागंज, सीतापुर रोड सहित त्रिवेणीनगर में धीरे-धीरे मलेरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।