लखनऊ। संजय गांधी पी जी आई की गाइनोकोलाजी की ओ पी डी में 42 वर्षीय दो बच्चों की माँ परामर्श के लिए आई। जो लगभग 5 महीने से पेट की सूजन की तकलीफ से परेशान थी।
जाँच के पश्चात पाया गया की उनके अण्डेदानी में बड़ी गाँठ / ट्यूमर है, जिसका उपचार सर्जरी द्वारा ही संभव है। आपरेशन के द्वारा अंडेदानी/ ओवेरियन ट्यूमर को निकाला गया, जिसका आकार लगभग एक फुटबॉल (30×25 cm एक फुट व्यास) के बराबर था। इस ट्यूमर के अंदर लगभग 7.5 लीटर फ्लूड और 3.5 किलो ठोस पदार्थ की मात्रा थी।
आपरेशन के बाद मरीज ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया और आपरेशन के पांचवे दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। टीम में शामिल थी डॉ. अंजू रानी, स्त्री रोग सलाहकार, डॉ. इरा दुबे सीनियर रेजिडेंट, डॉ. नीतिका, सीनियर रेजिडेंट, डॉ. प्रज्ञा, एनेस्थेटिस्ट, नर्सिग स्टाफ- शिव कुमारी, प्रियंका और दिव्या और ओटी तकनीशियन – बीरभान और वंदना।