टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की जिम में हार्ट अटैक से मौत

0
610

 

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज। टेलीविजन की दुनिया में अपनी प्रतिभा के बल पर जगह बनाने वाले आैर ‘ कुसुम”, ‘कसौटी जिंदगी की” आैर ‘जिद्दी दिल माने ना” जैसे धारावाहिकों के कारण लोकप्रिय टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की यहां शुक्रवार को एक ‘ जिम” में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। उनकी उम्र 46 वर्ष बतायी जा रही है।

 

 

 

अस्पताल के एक सूत्रों के अनुसार हार्ट अटैक के बाद तत्काल अपराह्न साढे बारह बजे कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

 

आशंका है कि जिम में रहते हुए ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। अस्पताल ने परिजनों को यह बात कही।
सिद्धांत की मृत्यु से साथी एक्टर स्तब्ध है। हार्ट अटैक से ऐसे सभी अभिनेताओं की उम्र 40 वर्ष के आसापस थी आैर सभी अपने करियर के मुकाम पर थे। इनमें कुछ को ‘जिम” में कसरत करते समय हाट्र अटैक पड़ा।

 

 

 

 

अगर देखा जाए तो दक्षिण सिनेमा के स्टार पुनीत राजकुमार, टेलिविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, ब्राहृ स्वरूप मिश्रा, दीपेश भान आैर सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे शामिल हैं। मशहूर हास्य-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (58) को कसरत के दौरान दिल का दौरा पड़ा आैर एक महीने से अधिक समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनका निधन हो गया।
सूर्यवंशी को पहले आनंद सूर्यवंशी के नाम से जाना जाता था। वह 2001 के शो ‘कुसुम” से टेलीविजन की दुनिया में आए आैर चर्चित सितारे बन गए। उन्होंने ‘ममता”, ‘गृहस्थी” आैर ‘वारिस” जैसे कार्यक्रम भी किए। टीवी पर वह आखिरी बार इस साल सोनी सब के ‘जिद्दी दिल माने ना” में दिखे थे।
अभिनेता के अचानक निधन से टेलीविजन उद्योग में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनकी सह कलाकार रहीं उर्वशी ढोलकिया, गौतम रोडे आैर जय भानुशाली सहित कई कलाकारों ने सूर्यवंशी की मौत पर दुख जताया है। ढोलकिया ने कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि सूर्यवंशी के परिवार में उनकी मॉडल पत्नी अलेसिया राउत आैर उनकी पूर्व की शादी से एक बेटी है। उन्होंने 2017 में राउत से शादी की थी। राउत का भी उनकी पूर्व की शादी से एक बेटा है।

Previous articleशहर में डेंगू से पांचवीं मौत
Next articleकोरोना से बार बार हो रहे संक्रमित,हो सकता यह बड़ा खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here