अलाया अपार्टमेंट्स गिरने से दो की मौत,सिविल अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम

0
435

 

Advertisement

घायलों को हर संभव इलाज उपलब्ध करा रही सरकार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

 

 

 

लखनऊ। भूकंप के बाद गिरे वजीर हसन रोड पर अलाया अपार्टमेंट्स में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है अपार्टमेंट्स के मलबे से निकालने का काम आज भी जारी है बताया जाता है कि अब अंदर लोगों की संख्या बहुत कम रह गई है जो लोग फंसे हुए हैं उनको ऑक्सीजन पाइप लाइन की मदद से सांस लेने की कोशिश की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार सुबह सिविल अस्पताल पहुंच कर अलाया अपार्टमेंट हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की। अस्पताल प्रबंधन को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार की प्राथमिकता सभी को सुरक्षित रखना है। चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

 

 

 

 

मंगलवार शाम हजरतगंज इलाके में स्थित अलाया बिल्डिंग हादसे में घायल लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रह कर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खुद घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। बुधवार सुबह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
इसी दौरान घटनास्थल से अस्पताल परिसर में एक एंबुलेंस पहुंची। उप मुख्यमंत्री ने तत्काल ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रबंधन को निर्देश जारी किए कि सभी घायलों को उचित इलाज मिले। डिप्टी सीएम की ओर से पूर्व में ही इस हादसे के सभी घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। स्थानीय पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीमें मलबे को हटा रही हैं।

Previous articleअपार्टमेंट गिरने की घटना दुखद, घायलों को मुफ्त इलाज
Next articleKgmu: चिकित्सा शिक्षा से लेकर हाई टेक इलाज शुरू करने की कवायद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here