ट्यूमर निकाल दी नयी जिंदगी

0
903

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय के विशेषज्ञ डाक्टरों ने महिला के मुंह से बड़े ट्यूमर की सर्जरी करके निकाल दिया। महिला के परिजनों का कहना है कि डाक्टरों ने उसे नई जिंदगी दी है। इससे पहले ट्यूमर का आकार काफी बड़ा होने से महिला का खाना पीना तक मुश्किल था।

Advertisement

दंत संकाय के मैक्सिलो फिएशियल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डा. हरिराम ने बताया कि बाराबंकी निवासी सुमित्रा कुछ दिन पहले ओपीडी में ट्यूमर का इलाज कराने के लिए आयी थी। सुमित्रा के दाहिने गाल में काफी बड़ा ट्यूमर था। वह चार साल से गाल पर ट्यूमर की परेशान थी। ट्यूमर की वजह से महिला को खाने पीने में भी मरीज को दिक्कते आ रही थी। इस दौरान दर्द भी हो रहा था। ट्यूमर की आकार लगातार बढ़ता जा रहा था।

चेहरे पर ट्यूमर से कहीं आना-जाना भी बंद हो गया था। डा. हरिराम ने बताया कि सुमित्रा के गाल से ट्यूमर निकालने मेे दो घंटे से ज्यादा का समय लगा है। उनके साथ टीम डा. विभा सिंह, डा. संजय सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Previous articleट्रामा सेंटर की आग के कारण एक आैर मौत, कुल 13
Next articleइनकार कहीं परेशानी का सबब ना बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here