अल्ट्रासाउंड में हो रहा था खेल

0
801

आखिर मरीजों की शिकायत का असर हो ही गया। स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन ने सयुक्त रुप से गोमती नगर के त्रिवेणी डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापा मारा। यहां पर उन्हें पीडीएनटी एक्ट के नियमानुसार काम नही हो रहा था। फार्म से लेकर डाक्टर के नाम रेफर तक में गडबडी मिली। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के बाद सेंटर को सील कर दिया।

Advertisement

बताया जाता है की सेंटर के बारे शिकायत मिली थी कि गर्भवती महिलाओ के अल्ट्रा साउड कराने फार्म भरने में गडबडी की जा रही थी। किस डाक्टर ने रेफर किया यह भी दर्ज नही मिला। फार्म के अलावा भी काफी गडबडी भी मिली। जांच टीम ने गहन पडताल के बाद सेंटर को सील करने के निर्देश दे दिये गये।

सी एम ओ डा एस एन यादव ने बताया की शिकायत मिलने पर लगातार जांच की जाती है और खामियां मिलने पर कार्रवाई भी की जाती है। उधर कुर्सी रोड स्थित निजी अस्पताल में मरीज को बंधक बनाये जाने के मौके पर पहुंचे स्वास्थ अधिकारियों ने तीमारदारों को शव देर रात दिला दिया। इसके बाद जांच व इलाज में लापरवाही बरतने पर पंजीकरण निरस्त कर दिया गया।

Previous articleहेल्दी नहीं है यूँ ही एस्प्रिन लेना
Next articleलेजर तकनीक से दांत चमकाने से होगी से यह दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here