लखनऊ। अपने जमाने की सुपर स्टार रही हेमा मालिनी आैर भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को छोड़कर रूपहले पर्दे पर अपने जौहर दिखाने वाले ज्यादातर फिल्मी कलाकार प्रदेश में लोकसभा चुनाव में फ्लाप हो गये। बताते चले कि मथुरा सीट से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाली हेमा मालिनी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोद के कुंवर नरेन्द्र सिंह को दो लाख 93 हजार 471 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी।
भोजपुरी स्टार रवि किशन ने गोरखपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपने निकटतम सपा-बसपा-रालोद गठबंधन प्रतिद्वंद्वी रामभुआल निषाद को तीन लाख 1664 मतों से हराया। दूसरी ओर आजमगढ से भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दो लाख 59 हजार 874 मतों से हार गये।
वहीं, रामपुर से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री जया प्रदा गठबंधन प्रत्याशी आजम खां से एक लाख 9997 मतों से हार गयीं।
इसके अलावा फतेहपुर सीकरी सीट पर सिने अभिनेता आैर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर भाजपा उम्मीदवार राजकुमार चाहर से चार लाख 95 हजार 65 मतों के भारी अंतर से हार गये। वहीं, फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी लखनऊ से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को केन्द्रीय गृह मंत्री भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह से तीन लाख 47 हजार 302 मतों से हार मिली।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.