यूपी में अब एमआर केस बेस्ड सर्विलांस अभियान

कार्यशाला  - अगले वर्ष तक देश को मीजल्स-रूबेला मुक्त करने का लक्ष्य

0
1132

लखनऊ। प्रदेश को अगले वर्ष तक मीजल्स-रूबेला (एमआर) मुक्त करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग ने एक और कोशिश शुरू की है। विभाग वर्ष के 30वें सप्ताह यानि अगस्त से केस बेस्ड सर्विलांस अभियान शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आखिरी सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया है।

Advertisement

राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. एपी चतुर्वेदी ने बताया कि अक्टूबर वर्ष 2013 में मीजल्स आउटब्रेक सर्विलांस शुरू हुआ था। इसके बाद 26 नवंबर 2018 को मीजल्स-रूबेला का नियमित टीकाकरण शुरू हो गया। इस अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश में 99.11 प्रतिशत टीकाकरण हुआ जो कि अन्य राज्यों की तुलना में काफी अधिक रहा। डॉक्टर चतुर्वेदी के अनुसार लगभग शत-प्रतिशत सफल टीकाकरण अभियान से मीजल्स-रूबेला के मरीजों में काफी कमी आई है। इसलिए मीजल्स आउटब्रेक सर्विलांस के स्थान पर केस बेस्ड सर्विलांस अगस्त से शुरू किया जाएगा।

आउटब्रोक सर्विलांस के दौरान कम से कम 5 मामलों पर कार्यवाही होती थी, जबकि अब एक भी मामला पता चलने पर पूरी कार्यवाही होगी। उन्होने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों से आए लोगों को चार बैच में विभाजित कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। इस राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आखिरी सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार अगले वर्ष 2020 तक मीजल्स-रूबेला के उन्मूलन और रूबेला , जन्मजात रूबेला सिंड्रोम (सीआरएस) के नियंत्रण के लिए संकल्पबद्ध है।

यह भी जानें –

  • एमआर की दो खुराक 9 माह से 12 माह के बीच और 16 माह से 24 महीने के बीच लगवाना अति आवश्यक है
  • एमआर टीका सभी जनपदों में नियमित टीकाकरण के तहत पूरी तरह से निःशुल्क लगाया जा रहा है
  • इस टीकाकरण से जानलेवा साबित होने वाली बीमारियों से मिलेगी मुक्ति
  • गत वर्ष नवंबर में सभी 75 जिलों के करीब 8 करोड़ बच्चों को लगा था टीका
  • देश में एमआर टीकाकरण अभियान का पहला चरण फरवरी 2017 में शुरू हुआ
  • पहले चरण में तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा, लक्षद्वीप और पोंडिचेरी में टीकाकरण शुरू हुआ
  • अब तक देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 13 करोड़ बच्चों को लग चुका है एमआर का टीका

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – शुक्रवार, 31 मई 2019
Next articleसही पोषण बढ़ाता है प्रतिरोधक क्षमता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here